कमलनाथ ने मीडिया कर्मियों का बीमा करने की मांग उठाई
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर मीडिया कर्मियों का 50 लाख का बीमा करने की मांग उठाई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह लगातार मीडिया कर्मी कोरोनो की  चपेट में आ रहे हैं वह चिंताजनक है। श्री नाथ ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए सभी साथियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराकर 50 लाख का बीमा करने की मांग की है।