कलेक्टर के आदेश की जिला मुख्यालय में ही उड़ रही हैं धज्जियां

विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने खेतों की नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध आदेश जारी कर दिया है, लेकिन उनके आदेश की जिला मुख्यालय में ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जहां एसडीएम तहसीलदार और सभी अधिकारी मौजूद हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब विदिशा में यह हाल हैं तो दूरस्थ अंचलों में क्या स्थिति होगी।


पत्रकार दीपक तिवारी ने शाम को यह नजारा अपने मोबाइल में कैद किया। भोपाल सांची रोड पर एक खेत में आग भयंकर लपटें दिखाई दीं। यहां नरवाई में आग लगा दी गई, जबकि कलेक्टर ने पूरे जिले में नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है बावजूद इसके उनके आदेश की जमकर अवहेलना हो रही है। तालाबंदी के कारण पुलिस बल की तैनाती जगह-जगह है और अधिकारी गश्त पर हैं। इसके बाद भी खेतों में आग आग लगाई जा रही है।