कलेक्टर-एसपी ने कंटेनमेंट जोन का भ्रमण कर जायजा लिया


      
विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने आज संयुक्त रूप से विदिशा शहर के कंटेनमेंट जोन का भ्रमण कर जायजा लिया। 
भ्रमण के दौरान अन्य क्षेत्रों में सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन हो रहा है कि नहीं का संबंधितों के द्वारा अवलोकन किया गया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बालक दास की तलैया, माधवगंज, बड़ा बाजार, पुरानी मंडी इत्यादि क्षेत्र का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिग के अनुपालन हेतु उनके द्वारा अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिए गए।