कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के महंत ने कोरोना से लड़ने दिए ₹51 हजार

चित्रकूट। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दी 51,000 रुपये की सहायता राशि। कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास ने जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय को सौपा मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम जारी चेक। महंत मदन गोपाल दास  ने बताया कि प्रतिदिन 500 लोगों के रोज सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था कर रहा कामदगिरि प्रमुख द्वार।