दुनिया के सबसे ताकतवर नेता ऐसे ही नहीं कहलाते नरेंद्र मोदी, दी व्हाइट हाउस भी फॉलो करता है उन्हें

(दीपक तिवारी)

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेता यूं ही नहीं कहलाते। श्री मोदी के टि्वटर हैंडल को अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय का टि्वटर हैंडल The White House फॉलो करता है। याद रहे कि दी व्हाइट हाउस केवल 19 लोगों को फॉलो करता है जिसमें भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय और श्री नरेंद्र मोदी का टि्वटर हैंडल शामिल है।

बता दें कि ब्रिटिश हेराल्ड के रीडर्स पोल-2019 में मोदी  दुनिया के अन्य ताकतवर नेताओं डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग को मात दे चुके हैं ।

पत्रिका ब्रिटिश हेराल्ड ने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स (वर्डस मोस्ट पॉवरफुल पर्सन-2019) को चुनने के लिए रीडर्स पोल करवाए। इसके नामांकन सूची में दुनिया की 25 हस्तियों को शामिल किया गया था। अंत में जज करने वाले पैनल ने सबसे ताकतवर शख्स के तमगे के लिए चार उम्मीदवारों -भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम सामने रखा, जिनमें से सबको पछाड़ कर प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष पर जगह बनाई।