विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने आज संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेसिंग में समस्त राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेन्सिग(शारीरिक दूरी) का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। खासकर सब्जी मंडी और चौराहों के अलावा राशन दुकानों में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने समस्त बीएमओ को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावितों के सेम्पलिंग लेने की प्रक्रिया और मापदण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। ऐसे मरीज जिनमें उल्लेखित लक्षण पास जाते हैं तो कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल अनिवार्यतः लिया जाए। जिन भी व्यक्तियों का सेम्पल लिया जाएगा उन्हें 14 दिन के क्यूरेन्टाइन मेंं रखा जाना अनिवार्य है। होम क्यूरेन्टाइन में रहने वाले के घर पर चस्पा किए जाने वाले पत्रक में जानकारी स्पष्ट अंकित हो। क्यूरेन्टाइन में रखे गए व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना है से अवगत कराया जाए।
कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त राजस्व और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से निर्देश दिए हैं कि जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार के अवरोध उत्पन्न ना हो कि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मंडियों और उपार्जन केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ ना हो के लिए विशेष प्रबंध इजाद करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। उपरोक्त कार्यो में पुलिस की मदद लेते हुए सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराया जाए।
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि आगामी एक दिन में सभी राजस्व अधिकारी और थाना प्रभारी संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक आहूत कर धर्मगुरूओं को आमंत्रित कर रमजान माह के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं आंशिक छूट के संबंध में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार एसडीएम को निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि वाहन चालकों और बैठने वाले यदि मास्क लगाए नही पाए जाते है तो उनके खिलाफ वाहन चालान की कार्यवाही की जाए। कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए जारी गाइड लाइन अनुसार मास्क लगाना सभी को अनिवार्य है।
इसी प्रकार सड़क पर थूकने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है को ध्यानगत रखते हुए यदि अब कोई सड़क पर थूकता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में भी उनके द्वारा मार्गदर्शन दिया गया है।