ललितपुर। भागवताचार्य संत देवी रक्षा सरस्वती का आगामी 20 जनवरी को सुबह 10 बजे ललितपुर आगमन हो रहा है। उनके ललितपुर आगमन पर सैकड़ों की संख्या में लोग भव्य स्वागत करेंगे।
बताया गया है कि विश्व कल्याण मानव सेवा संस्था के सान्निध्य में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 20 से 27 जनवरी तक श्री श्री 1008 जगत जननी घौरा देवी के आंगन बानपुर रोड पर किया जा रहा है।
कथा के मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू लोक शक्ति के मुख्य सचिव कुँ.गजेन्द्र सिंह (हैट्रिक प्रधान) मौजूद रहें। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय बजरंग दलजिलाध्यक्ष सचिन दुबे, प्रदेश सचिव गुडडू पाण्डे, जिला उपाध्यक्ष शंकर सिंह , मनोज योगी होंगे।
आयोजन की तैयारियों में विपिन दुबे, हरेन्द्र राजा, सत्येन्द्र राजा परमार, सत्येन्द्र पस्तोर, शैलेन्द्र पुरोहित, राहुल सिंघई, प्रताप पटेल, आशीष साहू, अन्नू राजा, जे.के.दुबे, शुभम शर्मा, दीपक तिवारी, शंकर चंदेल, बंटी, बी.के.साहू, सनी तिवारी, कुलदीप तिवारी, क्यूटी राजा परमार, सुखसाहब सिंह, कप्तान सिंह, रविन्द्र सिंह, रामप्रताप सिंह, चाली राजा, महेन्द्र सिंह आदि जुटे हुए हैं।